www.gem-passion.com

by gagan choudhary

ISBN 978-93-5267-170-0

280 पेज, 950 से ज़्यादा फ़ोटो के साथ 

6.5 x 9"

हार्डबाउंड 

मूल्य केवल Rs. 1000/-

जेम्स और रॉक्स स्पष्ट और सरल भाषा में जेमस्टोन्स की इस आकर्षक दुनिया के कई पहलुओं को उजागर करती है - जेमस्टोन की परिभाषा से लेकर उनके फार्मेशन और माइनिंग के तरीके, रफ़ की पहचान, उनकी फिज़िकल और ऑप्टिकल प्रॉपर्टीज़, उनके टाइप, ट्रीटमेंट और सिंथेटिक्स | किताब के अंत में जेमस्टोन्स के महत्वपूर्ण डिपॉजिट्स, पहचान में इस्तेमाल होने वाले इंस्ट्रूमेंट्स, कुछ स्टोन्स के हिंदी में नाम, और तकनीकी शब्दों के अर्थ दिये गये हैं |

पिछले कुछ सालों में कलर्ड जेमस्टोन्स की रेंज काफ़ी बड़ी हो गई है - निरंतर हो रही खोज और माइनिंग के कारण, नये तरह के जेम्स, मिनरल्स और रॉक्स भी लगातार देखने में आ रहे हैं | जयपुर जैसे मार्केट की एक प्रमुख जेम टेस्टिंग लेबोरेटरी में होने के कारण, ये नये जेम्स और रॉक्स कुछ ज़्यादा ही देखने में आते हैं, जिनकी सही पहचान करना किसी चुनौती से कम नहीं है | पहचान के साथ ही इनका सही मिनेरॉलॉजिकल क्लासिफिकेशन भी उतना ही ज़रूरी है, क्यूंकि ज़्यादातर मैटेरियल्स, ख़ास कर के रॉक्स, कुछ फैंसी नामों से मार्केट में प्रचलित हैं तो कुछ गलत नामों से | सही मिनेरॉलॉजिकल क्लासिफिकेशन एक लेबोरेटरी ही नहीं पर ट्रेड और कन्ज़्यूमर्स के लिए भी ज़रूरी है | इस किताब की उत्पत्ति का यही सबसे बड़ा कारण है |

जेम्स और रॉक्स उन सभी के लिए महत्वपूर्ण है जो कलर्ड स्टोन्स में काम करते हैं ; चाहे जेमस्टोन्स की पहचान हो, उन पर किये गए ट्रीटमेंट्स, उनके सिंथेटिक, और फिर उनके फार्मेशन और माइनिंग के तरीकों की समझ - इस किताब में वह सब कुछ है | साथ ही, जेम्स और रॉक्स, जेम-आइडेंटिफिकेशन पर एक पूर्ण किताब है जो बहुत ही आसान भाषा में "मॉडर्न हिंदी" का इस्तेमाल कर लिखी गई है | जैसा की लेखक ने भी किताब की भूमिका में कहा है, "इस्तेमाल की गई भाषा के कारण इस किताब को 'हिंदी साहित्य' या 'लिटरेचर' की जगह केवल एक 'रेफरेंस गाइड' के रूप में देखें" |

लेखक ने अपने 15 सालों में टेस्टिंग के साथ-साथ स्टुडेंट्स, ट्रेड मेंबर्स और कन्ज़्यूमर्स के सवालों के जवाब देने के दौरान प्राप्त अनुभव को, तकनीकी सटीकता का ध्यान रखते हुए, आसान भाषा में इस किताब के द्वारा बांटा है | यह किताब 950 से ज़्यादा हाई-क्वालिटी फोटोग्राफ्स से सुसज्जित है, जो इसे और भी रोचक बनाते हैं | किताब के आखिर में जेमस्टोन्स के दिये गये महत्वपूर्ण डिपॉजिट्स, पढ़ने वाले को पूरी दुनिया के सैर कराते हैं, और साथ ही बेमिसाल जानकारी भी देते हैं |

यह क़िताब हर उस व्यक्ति के लिए है जो जेमस्टोन्स खरीदता है, बेचता है या उनके बारे में पढ़ता है | अपने शानदार फोटोग्राफ्स और विषय वास्तु के कारण हर पेज के साथ, पढ़ने वाले की इस विषय में दिलचस्पी बनती ही नहीं वरन बढ़ती भी है | स्पष्ट और सरल भाषा होने के कारण केवल जेमस्टोन प्रेमी ही नहीं बल्कि हर वो व्यक्ति जो इस विषय में रूचि रखता है आसानी से पढ़ और समझ सकता है |


 

Spread the word, please share this page.  

सपोर्टर्स

For orders, out of Jaipur, please click below link (Rs. 1000, Plus Shipping: Rs. 150) 

For orders in Jaipur, please click the below link (Rs. 1000, Free Shipping) 

अगर आप PayUMoney ऑप्शन काम में नहीं लेना चाहते तो यह फॉर्म भी भर सकते हैं | हम आपके साथ बैंक डिटेल्स शेयर करेंगे जिसमें पेमेंट ट्रान्सफर किया जा सकता है | 
Return / Refund Policy: Order once shipped cannot be cancelled, returned or refunded.
Thank you for contacting us. We will get back to you as soon as possible
Oops. An error occurred.
Click here to try again.